15 अप्रैल से प्रदेश में शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक खरीदी केंद्र खोलने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 14 अप्रैल को लॉक डाउन खुलना संभावित है। इसके उपरांत 15 अप्रैल से प्रदेश में रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। हमें 31 मई तक खरीदी कार्य समाप्त कर लेना है। समय कम है, अतःऐसी व्यवस्था करें जिससे किसानों का गेहूं, चना, सरसों, मसूर फसलें समर्थन मूल्य पर सुगमता से खरीदी जा सकें। इसके लिए प्रदेश में अधिक से अधिक खरीदी केंद्र बनाए जाएं। आवश्यकतानुसार अन्य विभागों के अमले की सेवाएं ली जाए। वर्तमान मैं कोरोना संकट के चलते इंदौर, भोपाल, उज्जैन के शहरी केंद्रों पर 15 अप्रैल से उपार्जन प्रारंभ नहीं हो पाएगा।



मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि करोना संकट के चलते इस बार रबी उपार्जन कार्य को भी एक मिशन के रूप में किया जाना है। इससे जुड़ा शासकीय अमला, सहकारी समितियां, मजदूर हम्माल आदि सभी पूरे सेवा भाव से इस बार समर्थन मूल्य खरीदी का कार्य करें। खरीदी केंद्रों पर भीड़ न लगे इस बात का इस बार विशेष विशेष ध्यान रखा जाना है। इसके लिए यह आवश्यक है कि किसानों को एसएमएस व अन्य सूचना माध्यमों से सूचना दी जाए कि उन्हें किस दिन खरीदी केंद्र पर फसलें बेचने आना है। वे उसी दिन अपनी फसल बेचने ख़रीदी केंद्र पर आएं।


Popular posts
दिग्विजय ने सीएम को लिखा पत्र, पंजाब की तर्ज पर मप्र में भी घर पहुंचे मिड डे मील
20 जमातियों के संपर्क में आए एक हजार लोग; 300 होम क्वारैंटाइन, 700 की तलाश, प्रशासन की लोगों से अपील- जो इनके संपर्क में आया हो, हमें जानकारी दें
खरगोन में 44 पर पहुंचा पारा, द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में कुछ स्थानों हल्की बारिश की संभावना
प्रिंस ऑफ वेल्स के महाराज बनने की खुशी का इजहार है मिंटो हॉल, उनके क्राउन से मिलता है इसका डिजाइन