20 जमातियों के संपर्क में आए एक हजार लोग; 300 होम क्वारैंटाइन, 700 की तलाश, प्रशासन की लोगों से अपील- जो इनके संपर्क में आया हो, हमें जानकारी दें

दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे 20 जमातियों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर में एक हजार लोगों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसमें से 300 लोग ऐसे हैं जो सीधे इन 20 जमातियों के संपर्क में थे। जिनका पता लगा लिया गया है, इन 300 लोगों को होम क्वारेंटाइन करा दिया गया है। जबकि पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला शेष 700 लोगों की तलाश कर रहा है। जो इन जमातियों के संपर्क में रहे होंगे। प्रशासन आम लोगों से यह अपील कर रहा है कि जो भी इन जमातियों के संपर्क में रहा है, उसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दे। साथ ही खुद होम क्वारेंटाइन हो जाए।


ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इन जमातियों के संपर्क में आने से सब्जी मंडी के व्यापारी अब्दुल गफार और उनके बेटे सरफाराज कोरोना पॉजिटिव आया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के 13 अफसर और कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 172 लोगों को होम क्वारेंटाइन करा दिया गया है। इसी तरह आईएएस जे विजय कुमार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस ऑफिसर भी सेल्फ क्वारेंटाइन में चले गए हैं।


Popular posts
दिग्विजय ने सीएम को लिखा पत्र, पंजाब की तर्ज पर मप्र में भी घर पहुंचे मिड डे मील
15 अप्रैल से प्रदेश में शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक खरीदी केंद्र खोलने के निर्देश दिए
खरगोन में 44 पर पहुंचा पारा, द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में कुछ स्थानों हल्की बारिश की संभावना
प्रिंस ऑफ वेल्स के महाराज बनने की खुशी का इजहार है मिंटो हॉल, उनके क्राउन से मिलता है इसका डिजाइन